नीमच। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के इस बार जिले में हौसले बुलंद हैं। शाम होते ही ये राजस्थान की और चले जाते है और कुछ ने तो विदेश और राजस्थान के खुफिया ठिकानों पर अपना अड्डा बना रखा है, पुलिस की कार्रवाही से बचने के लिये इन्होने अपना ठिकाना बदला है, सटोरियों के खिलाफ इस बार पुलिस की एक भी प्रभावी कार्रवाई दिखाई नहीं पड़ी है। जबकि पिछले आईपीएल मैचों में पुलिस ने जिलेभर में बड़े स्तर पर सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में भी नीमच के नामचीन सट्टाकिंग पकड़ाए थें जिनके कब्जे से करोड़ो का हिसाब मिला था जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कितने करोड का सट्टा ये लोग बेरोजगार लोगों को झांसे में लेकर लगवाते है।
सूत्रों की माने तो सट्टा किंग सौरभ मित्तल, मोनू देवमुरार, रितेश जैन, हर्षित जैन खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है, पुलिस को कम दिमाग का बता कर ये रोज छोटीसादड़ी की और चले जाते है जहां अपनी सेटिंग के जरीय राजस्थान में बैठक कर ये क्रिकेट के सट्टे को ऑपरेट कर रहे है खबरें तो यहां तक है कि पिछले कुछ दिनों ये जब बघाना से राजस्थान जा रहे थे तो पुलिस ने इन्हे रोका भी था लेकिन किसी 10 पैसे पाती वाले सहयोगी को कॉल करके अफसर से बात करा कर निकल गयें ।
10 पैसे की पाती बनी चर्चा का विषय
वही सूत्रों ने यह भी बताया कि सौरभ मित्तल, मोनू देवमुरार, रितेश जैन, हर्षित जैन बड़े सट्टा किंग बन चुके है सट्टा किंगो ने ऐसा ज्ञान लगाया कि 10 पैसे की पाती में एक को अपने साथ जोड़ लिया जिसकी बदौलत ये बचते नजर आ रहे है लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि 10 पैसे की पाती वाला सरकारी कर्मचारी है ऐसे में उसकी भी शिकायत जिम्मेदार विभाग तक की जा सकती है। क्योंकि कुछ लेन-लेन सीधें इनके साथ है और वो फोटो वीडियों होना भी दावा किया जा रहा है सूत्रों ने तो ये भी बताया कि सट्टा किंग या सरकारी कर्मचारी कोई किसी के नही है अब ये वीडियों फोटो किसकी तरफ से बने है ये तो स्पष्ट नही है लेकिन ये जरूर है ये काला और अवैध कारोबार है जिसका धनीधोरी कोई नही है ऐसे में एक दूसरे को दबाने के लिये ये कारनामा किया गया है
प्लाट बैचकर सटोरियों के साथ डाल दी 10 पैसे की पाती-
उनके ही करीबी ने हमारें सूत्रों को नाम ना बताने की शर्त पर ये बताया कि रितेश जैन ने एक प्लाट खरीदा, ये प्लाट 10 पैसे की पाती वाले सरकारी कर्मचारी का था, जिसके पैसे डबल करने की लालच में लेकर उक्त कर्मचारी को 10 पैसे की पाती में पूरा पैसा अवैध क्रिकेट के सट्टे में लगवा दिया ।
राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र में सटोरियों ने जमाई जाजम
शहर के क्रिकेट सट्टा बड़े खाईवालों ने राजस्थान के सीमावर्ती कई क्षेत्रों में अपना सेटअप जमाकर सट्टाखाईवाली शुरू की है। जब पुलिस की दबिश होती है तो वह सीमा पार कर जाते है। जिससे इनको पकडऩा पुलिस के काफी मुश्किल भरा हो जाता है। पुलिस इन सटोरियों पर काबू पाने के लिए राज्य स्तर पर सघन कार्रवाई की योजना भी बना रही है। साथ में कई जगह दबिशें भी दी थीं, जिनके कब्जे से लाखों का हिसाब-किताब, नकदी तथा कई उपकरण भी बरामद किए थे, लेकिन इस बार पुलिस की गहरी सुस्ती ने इन सटोरियों बड़े स्तर पर बल दिया है। इससे यह कारोबार इस बार बेखौफ होकर चला है। इनके अलावा सटोरियों की एक लंबी सूची पूर्व में आईजी के पास भी पहुंच चुकी है। बावजूद सटोरियों के खिलाफ पुलिस की सुस्ती जारी है।
EXPOSURE पार्ट अगला- सट्टाकिंग चेतन अदनानी, पवन खंडेलवाल और 12 करोड़, कौन है जोन्ंटी, कैसे किया बर्बाद, पुलिस ने निकाली कॉल डिटेल तो खुले राज-