मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की झारड़ा चौकी पुलिस ने मंगलवार रात फतेहपुर-झारड़ा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से कार चालक मयूर उर्फ मोंटी बाछड़ा (23) को गिरफ्तार किया है।
झारड़ा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। ऑल्टो कार (एमपी 20 सीजी 7605) की तलाशी में पावर 10000 ब्रांड की बियर की 8 पेटियां बरामद हुईं है। जब्त शराब की कीमत लगभग 28,800 रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मयूर डोडियामीना गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शराब की सोर्सिंग और डिलीवरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।