नीमच। शहर के मेहनोत नगर निवासी कमलेश सिंह कठेहरिया अपने परिवार के साथ 6 अप्रैल को इलाज के लिए अहमदाबाद गए थे। इसी दौरान रात में 4 बदमाशों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बुधवार को परिवार के लोगों ने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखी। जिसमें बदमाश कैद हो गए। 4 चोरों ने घर में घुसकर दो कमरों की 4 अलमारियों के ताले तोड़े। प्रारंभिक जांच में लाखों की नगदी और आभूषण चोरी होने की आशंका है। हालांकि वास्तविक नुकसान का पता मकान मालिक के अहमदाबाद अस्पताल से लौटने पर ही चल पाएगा।
घटना की जानकारी बुधवार शाम को मकान मालिक के भतीजे प्रस्तुत कठेहरिया को मिली। उन्होंने तुरंत नीमच सिटी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रहवासियों के अनुसार इन दिनों क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय हैं और खाली मकानों को निशाना बना रहे हैं।