नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ईश्वर ने युवती को पत्नी बताकर इंदिरा नगर में किराए के मकान में रखा। वहां उसने कई बार युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया था। जब पीड़िता 4 माह की गर्भवती हुई तो शादी से इनकार कर दिया। उसने पीड़िता को घर से भी निकाल दिया।
पिछले 20 दिनों से भटक रही युवती-
बताया गया है कि पीड़ित युवती पिछले 20 दिनों से महिला थाने सहित अन्य थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने आरोपी के पिता चम्पालाल मेघवाल से भी मदद मांगी। उन्होंने भी शादी से इनकार कर दिया।
आरोपी और उसके पिता ने दी धमकी-
युवती ने बताया कि चम्पालाल और ईश्वर ने उसे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।