मनासा। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बुज और बैंसला में गुरुवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से दुरगपुरा निवासी बालू पिता केशुराम बंजारा की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुगना बाई और बेटा विजय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।
रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने मामले में देर शाम 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंची रामपुरा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को रामपुरा शासकीय अस्पताल भिजवाया। जहां मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाले जा रहे हैं। वहीं मृतक व्यक्ति के शव का दाह संस्कार ना करते हुए परिजनों ने देर शाम मनासा शासकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनासा क्षेत्र में लगातार निजी कंपनी के वाहनो से हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं, ऐसे में शुक्रवार सुबह निजी कंपनी के ऑफिस के सामने उक्त व्यक्ति के शव को रखकर धरना देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे। उसके बाद ही मृतक व्यक्ति का दाह संस्कार किया जाएगा।