भोपाल। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच केंट टीम द्वारा 26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में नीमच केंट ने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के पालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने से लगातार मुखबीरो को पाबंद किया जाने पर पुलिस थाना नीमच केंट टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की आरोपी शुभम पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी मानक टीबी थाना टीबी, जिला हनुमानगढ, राजस्थान अपने एक अन्य साथी आरोपी रोहीतास पिता भूप सिंह राजपूत, निवासी मानक टीबी थाना टीबी, जिला हनुमानगढ, राजस्थान के साथ तीन बेगो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर भरभड़िया फंटा से आगे राजस्थान जाने के लिये खडा है, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिली सकती है। जिस पर पुलिस थाना नीमच केंट टीम द्वारा द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को पकड उनके कब्जे वाले तीन बैगों में से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 26 किलो 900 ग्राम विधिवत जप्त कर उक्त आरोपियों को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया जाकर थाना नीमच केंट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपियो से प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-
- शुभम पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, उम्र 22 साल, निवासी मानक टीबी थाना टीबी, जिला हनुमानगढ, राजस्थान।
- रोहीतास पिता भूप सिंह राजपूत, निवासी मानक टीबी थाना टीबी, जिला हनुमानगढ, राजस्थान
जप्त मश्रुका-
26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, किमती 50 हजार रूपये।
सरहानीय कार्य-
उक्त सरहानीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान व थाना नीमच केंट टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।