देवास। बीते दिनों नहर दरवाजा थाना क्षेत्र में चंद्रतारा कॉलोनी स्थित एक सुने मकान मैं अज्ञात चोरों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने दो जम्मू कश्मीर और एक तेलंगाना हैदराबाद के चोरो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों से करीब 5 लाख का मश्रुका भी जप्त किया।पूरे मामले का पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत में प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते दिनों नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र स्थित चंद्रतारा कॉलोनी में एक सोने मकान में अज्ञात चोरों दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जहां से सोने चांदी के जेवरात सहित एक बुलेट गाड़ी चोरी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया ,सिएसपी दिषेस अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी मंजु यादव के नेतृत्व में दो विशेष टीम गठित की गई। टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात आरोपियों को देखा। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों का लगभग 3500 किलोमीटर तक विभिन्न जगहों तेलंगाना,जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों में पीछा किया गया। पुलिस ने तीन आरोपी दावुलुरी लिकिथ निवासी हैदराबाद तेलंगाना, मोहम्मद अशरफ ओर मुजफ्फर हुसैन दोनों निवासी कठुआ जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया।आरोपीयों से पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल, सोने चांदी के आभूषण सहित कुल 5.5 लाख का मश्रुका जप्त किया है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र तेलंगाना जम्मू कश्मीर सहित मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल रायसेन इंदौर देवास जिलों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध कई राज्यों में विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट पेश कर रिमांड लिया जा रहा है।आरोपियों के साथ वारदात में लोकल व्यक्ति का सहयोग होगा तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।