रतनगढ़। नगर में पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर 11 बोहरा घाटी से सामने आया है। यहां अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वहीं एक घर से फ्रिज में रखा खाना भी खा गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को अमजद खान के घर चोरी हुई। घटना के समय परिवार छत पर सो रहा था। चोर खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर 3 लाख 70 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोर यहां से नकदी सहित एक किलो चांदी के सिक्के और जेवरात चुराकर अपने साथ ले गए। चोरों ने चांदी की पायजब, बच्ची की चूड़ियां, बिछिया के साथ सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स और दो अंगूठियां भी चुरा ली। पीड़ित अमजद खान रतनगढ़ में खुशी मोटर्स नाम से होंडा शोरूम चलाते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी गई राशि में बाइक की किस्तों के 3 लाख रुपए और उनकी पत्नी के 70 हजार रुपए शामिल थे।
इसी रात चोर पास के ही हकीमिया मेडिकल स्टोर के मकान में भी घुसे। वहां खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे और फ्रिज में रखा खाना खा गए। इसके अलावा रतनगढ़ किले के हनुमान मंदिर से पीतल का घंटा भी चोरी हो गया। रतनगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।