BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 20, 2025, 11:12 am
BIG NEWS : मंदसौर जिले का शामगढ़ और हनुमान मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला, जब बीच रास्ते में हुई इस बड़ी घटना की शिकार तो फैली सनसनी, भनक लगते ही दौड़ी खाकी, जैसे ही खंगाले सीसीटीवी कैमरे, चार आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े कमलेश प्रजापति की खबर 

Share On:-

शामगढ़। शामगढ़ थाना क्षेत्र में दिनांक 31 मार्च 2025 को एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना का मंदसौर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न केवल घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल, बल्कि लूटी गई सोने की चैन एवं नगदी कुल मिलाकर लगभग 75,000 रुपये का माल भी बरामद किया है।
घटना के बाद पुलिस द्वारा गंभीरता से की गई जांच में लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तथा साइबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर यह खुलासा हुआ। इस पूरे प्रकरण में एक ज्वेलर व एक अन्य व्यक्ति को भी सहयोगी आरोपी के रूप में नामजद किया गया है, जिन्होंने लूटी गई चैन को बेचने व खरीदने में मदद की।

घटना का विवरण-
दिनांक 31 मार्च 2025 को शामगढ़ की रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राधा मुजावदिया, शिव हनुमान मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थीं। तभी कन्याशाला रोड पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन झपट कर फरार हो गए। इस पर थाना शामगढ़ में अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

पुलिस कार्रवाई और तकनीकी जांच-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील और अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ दिनेश कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी शामगढ़ निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने घटना स्थल और आरोपियों के संभावित रूट पर स्थित लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही साइबर सेल की तकनीकी सहायता से गहन पड़ताल की गई। इस प्रयास में पुलिस ने दो संदेहियों कृ लालु उर्फ लाला और धीरज बैरागी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपीगणों का विवरण-
- लालु उर्फ लाला पिता रामचंद्र बैरागी (मुख्य आरोपी), उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम सगोरिया थाना शामगढ़, हाल मुकाम ग्राम जमुनिया थाना बड़ौद, जिला आगर मालवा
- धीरज पिता मोहनदास बैरागी, उम्र 30 वर्ष, निवासी रावतपुरा थाना गंगधार, जिला झालावाड़, राजस्थान
- प्रतीक पिता राजेश कुमार सोनी, उम्र 20 वर्ष, निवासी चौक बाजार, जवाहर मार्ग, महिदपुर सिटी, जिला उज्जैन (ज्वेलर दृ लूटी गई चैन का खरीदार)
- अमृतलाल पिता काशीराम बैरागी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सेमलिया थाना महिदपुर सिटी, जिला उज्जैन (चैन बिकवाने में मददगार)

आरोपियों ने बताया कि लूटी गई चैन को अमृतलाल बैरागी के माध्यम से महिदपुर में ज्वेलर प्रतीक सोनी को बेचा गया। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चैन और वारदात में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस सराहनीय कार्य में भूमिका निभाने वाली टीम-
निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे
उप निरीक्षकगण- कुलदीप सिंह राठौर, विकास गेहलोत, अविनाश सोनी
प्रधान आरक्षकगणरू धनपाल, राजेश पुरोहित, आशीष बैरागी (सायबर सेल), मुजफ्फर (सायबर सेल), अजय मेड़ा
आरक्षकगण- मनीष बघेल (सायबर सेल), गौरव सिकरवार (सायबर सेल), इरफान, विशाल सिंह, हीरालाल, सुनील डायमा, मनीष सावलिया, मनीष बनोधा, अनिल गुर्जर

पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई- 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा हेतु पुलिस हमेशा तत्पर है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा और आमजन में विश्वास बढ़ेगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE