मंदसौर। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित नागदा गली से रविवार सुबह दो बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर एक बाइक पर सवार होकर सुबह 4.48 बजे आते दिखाई दे रहे हैं, जो दीपक मेघनानी और कन्हैयालाल जोशी के घर के बाहर खड़ी हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस राइडर बाइक को चुराकर ले जाते हैं।
दीपक मेघनानी ने बताया कि इसी तरह सात महीने पहले भी उनकी बुलेट बाइक चोरी हुई थी, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी है। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक मनोहर मसानिया ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।