नीमच। शहर के तिलक मार्ग रोड स्थित प्रसिद्ध श्री खाटू नरेश के दरबार में बीती रात एक बदमाश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां से दान पात्रों में रखी करीब 75 हजार से अधिक की नकद राशि चुराकर ले जाने में सफल रहा है। चोरी की घटना का सुबह जैसे ही क्षेत्रवासियों को पता चला तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामला जांच में लिया।
श्याम मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर छत पर लगी जाली तोड़कर मंदिर में घुसा। उसने मंदिर के दान पात्रों से करीब 75 हजार रूपये की राशि चुराई है। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है।