चीताखेड़ा। 21 अप्रैल का दिन पुलिस के लिए शुभ निकला तो वहीं डोडाचूरा तस्कर के लिए बुरा। जीरन थाना क्षेत्र से हरवार की तरफ से डोडाचूरा लेकर फोर व्हीलर वाहन पीकअप गाड़ी चीताखेड़ा की ओर निकली। वैसे ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा की पुलिस टीम ने सोमवार को प्रातः 6.30 पूर्व ही चीताखेड़ा बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर नजरें गड़ाए हुए पूरी तरह मुस्तैद थी। जैसे ही मुखबिर के बताए हुए हुलिए पर आते हुए वाहन को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ने फिल्मी स्टाइल में वाहनों को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। पूर्व से ही पुलिस ने अपना फोर व्हीलर और टू-व्हीलर वाहन सड़क पर खड़े कर रखें थें, जिन्हें टक्कर मारते हुए भागा, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के सामने तस्कर मात खा गया और वाहन छोड़कर भागा, पर कानून के लंबे हाथ वाली पुलिस के हाथ तस्कर के गिरेबान तक पहुंच गये और तस्कर को माल सहित धर-दबोचा। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।