नीमच। जिले के ग्राम चल्दू में आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बुजुर्ग मांगीलाल पिता भोना बावरी उम्र 70 वर्ष निवासी चल्दू को गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में बुजुर्ग व्यक्ति को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से बुजुर्ग के परिवार में मातम पसर गया।