कंजार्डा। भगवान श्री चारभुजा की नगरी में गोशाला को भी चोरों ने नहीं छोड़ा वहीं पुलिस को पहले भी शिकायत की गई किन्तु आज तक कार्यवाही नहीं की जिसके कारण चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कंजार्डा पठार पर बनी आरामनगर में गोशाला का कल रात्रि में अज्ञात चोर ताला तोड़कर वहां रखा लगभग 1 क्विंटल सलिया ले गए। इस पूर्व में भी गोशाला से कई बार सामान चोरी हो गया, लेकिन पुलिस आज तक एक भी चोरी का पर्दा फांस नहीं कर सकी। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। पूर्व में हुई लाखों की चोरी का भी पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी। मनासा पुलिस कंजार्डा पुलिस को केवल मादक पदार्थ पकड़ने में रुचि है चोरी चकारी ओर अवैध कार्यों की ओर ध्यान ही नहीं है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है पुलिस चौकी कंजार्डा पर पदस्थ स्टाफ को चेंज किया जाए।