BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 25, 2025, 5:25 pm
BIG NEWS: शंशाक यादव घूसकांड के बीच अफीम किसानों के लिये नासूर बना विनोद उर्फ मूल्ला, गांव की रैंकी और फिर रचता फर्जी केस की कहानी, राजस्थान से जुड़े है तार, खेरमालिया के मंगरे पर गोपनिय मीटिंग, फिर चपकाता है लोकेशन वाली चीप, पढ़िए बेकसुर किसानों के दर्द पर इनसाईट स्टोरी

Share On:-

नीमच। अफीम उत्पादक मालवा-मेवाड़ में इन दिनों जहां जहां शंशाक यादव घूस कांड का मामला एक तरफ फिर सुर्खियों में है जहां केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने दीपक यादव व एमके किशोर के खिलाफ जांच के आदेश दिये है वही दूसरी तरफ दूसरी तरफ कुछ कथिपय दलालों से मिलकर फर्जी केस बनाने का एक बड़ा सिंडीकेट भी नीमच में ऑपरेट किया जा रहा है जिसकी शिकायतें भी कई बार जिम्मेदार अफसरों तक पहुंची लेकिन अब तक ये लोग बचते नजर आए है अब जब बातें चौपाल पर खुलकर होने लगी तो पूरा खेल समझमें आने लगा है। 

सूत्रों की माने तो इस पूरे सिंडीकेट का मास्टरमाईट खेरमालिया का विनोद नागदा उर्फ मूल्ला है जो तोड़बट्टो का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है गांव के ही कुछ लोगों ने इससे प्रताड़ित होकर नाम ना बताने की शर्त पर इसके सारे काले चिट्टे उजागर कर दियें, कैसे विनोद ने 1 रूपयें से करोड़ पति बन गया और बेकसुर अफीम किसानों को झूठे केसां में फंसाने के लिये एक बड़ी टीम बनाई, बताया ये भी जाता है कि विनोद इतना मास्टर माईंट है कि इसने अपनी टीम में राजस्थान के कथिपय अफसरों को जोड़ा और उन्हे लालच देकर फर्जी केस बनवाए, वही कहां ये भी जा रहा है कि विनोद उर्फ मूल्ला का काम ही एक है कि अफसरों के साथ पार्टी करना और नए बेकसूर अफीम किसान को शिकार बनाना है।

खेरमालिया के मंगरे पर होती डील-
विनोद उर्फ मूल्ला दिखने में बहुत इमानदार है लेकिन इसकी करतूत अन्नदाताओं को लूटने की है जब हमने एक खबर प्रकाशित की तो उसके बाद विभिन्न जांच एजेंसियों के इमानदार अफसरों और जो किसान इसका शिकार हो चुके उनके परिवार जनों ने खुलकर बाते रखी, उनका यहां तक कहना था कि ये मायाझाल इनता बड़ा है कि हम चाहकर भी इसके इस रैकेट को खत्म नही कर सकते है जिसका सबसे बड़ा कारण कुछ कथिपय अफसर इसके रखवाले है। लेकिन एक उम्मीद उन बेकसुर किसान या परिवार के बेटे या यू कहे पत्नि को चौथा स्तभ यानि मीडिया से है कि जो उनके साथ हुआ वो किसी दूसरे के साथ ना हों। सूत्रों ने बताया कि खेरमालिया के मंगरे पर अकसर अफसरों के साथ विनोद को रात के अंधेरे में बाते करता देखा गया है और उन अफसरों का गांव में क्या काम जो रात के अंधेरे में इसके घर पर पार्टी करने पहुंचे है जिससे पूरा गांव दहशत में रहता है कि ये फिर किसे फंसा ना दें।

मुखबरी और तोड़बट्टा करना है काम-
सूत्रों ने यहां तक बताया कि ये एक चीप अपने साथ रखता है अगर इसे पता चल गया कि आज किसी बेकसुर किसान को फंसाना है तो ये अपनी टीम को सक्रिय करता है और फिर उसकी रैंकी करके उसकी गाड़ी में वो चीप चिपका देता है जिससें उसकी लोकेशन बराबर मिलती रहें फिर एक स्थान पर दबिश देकर पकड़ा जाता है और लाखों रूपये में तोड़बट्टा किया जाता है सूत्रों ने तो यह भी बताया कि जब तोड़बट्टा हो जाता है तो उक्त अफीम को ये विनोद अपने पास रख लेता है । फिर तस्करों को उसे ओने पौने दाम में बैच कर डबल रूपये कमा लेता है। 

तस्करों से भी सांठगाठ-
वही सूत्रों ने यह भी बताया कि इसने अपने गुर्गो को सभी तरफ फैला रखा है उनका काम तस्करों पर नजर रखना है और फिर जिस तस्करी लांबी से ये जुड़ा है उन तक खबर पहुंचना और सामने वाली गैंग के तस्करों पर केस बनाने का काम भी ये करता है जिसे लेकर भी तस्करों में इसको लेकर बड़ी नाराजगी है कुल मिलाकर विनोद उर्फ मूल्ला ने अपने कारनामों से इतनी सुर्खिया बटोर ली है कि अब इसकी चर्चाए चौपाल पर होना आम बात है।

कही दीपक यादव व एमके किशोर का साथी तो नही विनोद 
वही सूत्रों ने यहां तक बताया कि राजस्थान कोटा के एक अफसर के साथ मिलकर विनोद नागदा उर्फ मूल्ला सिडीकेट को ऑपरेट करता है ऐसे में शशांक यादव घूसकांड का जो मामला सामने आया है उसमें विनोद से भी पूछताछ की जाए तो पूरी चेन का खुलासा हो सकता है कि कैसे फर्जी केस बनाने का रैकेट ऑपरेट किया जा रहा है

वही सूत्रों ने तो यहां तक बताया कि हमारी खबरें प्रकाशित होने के बाद जांच एजेंसियों के ईमानदार अफसरों ने भी अब इसकी रैंकी करना शुरू कर दी है एक शिकायत भी इसकी बेनामी संपत्ति को लेकर लोकायुक्त व नारकोटिक्स विभाग को हो सकती है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE