नीमच। जिले के नयागांव चौकी क्षेत्र के केसरपुरा में गुरुवार रात को एक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 10 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक बबलू माली (20) गंभीर रूप से घायल हो गया।
बबलू राजस्थान के बोहेड़ा, बड़ी सादड़ी का निवासी है। वह नीमच में एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। केसरपुरा के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बबलू के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।