नीमच। शहर के घंटाघर क्षेत्र में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित हंसराज नरवले ने मारपीट की घटना के बाद कैंट थाने पहुंचकर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एक आवेदन सौंपा है।
पीड़ित नरवले ने बताया कि कल शनिवार रात वह घर जा रहा था। इसी दौरान चौरसिया अस्पताल के सामने, अहमद हुसैन के पुराने घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्व बैठकर नशा कर रहे थे। मैंने उन्हें नशा करने से रोका तो एक आरोपी ने मुझे लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसके अन्य साथियों ने मुझ पर बेल्ट से हमला कर दिया। इस हमले में मुझे गंभीर चोटें आई है। सभी आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर शिकायत आवेदन दिया है।