देवास। बिते दिनों जिले के बरोठा थाना क्षेत्र में देर रात को महाराष्ट्र जा रहे ट्रक को रोककर अज्ञात के पास होने लुट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में बरोठा थाना पुलिस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखो का मश्रुका जप्त किया। पूरे मामले का एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि बरोठा से अमरावती महाराष्ट्र जा रहे ट्रक को जंगल ढाबा के आगे बरोठा-नेवरी रोड पर सुनसान जगह पर एक काले कलर की कार ने ओवर टेक किया।जहा अज्ञात चार बदमाश ने ड्रायवर को उतार कर मारपीट करने की ओर नगदी 5 हजार 20 रूपये एवं आवश्यक दस्तावेज साथ ही ट्रक की तिरपाल की रस्सी खोलकर गाडी से 50/50 किलो के 9 बोरी आटे कि लूट कर भाग गये। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पुरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा अजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से पांच बदमाश,दीपक नागर,आकाश उर्फ गोल्डन सोनी, संजय उर्फ संजु मीणा, ऋषि नागर निवासी ग्राम बरोठा एवं अखिलेश पिता नागर निवासी मुखर्जी नगर देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की घटना कबुल किया। आरोपियों से 1 चार पहिया वाहन लुटी गई राशि सहित आटे की बोरियां कुल 15 लाख 23 हजार रुपये का मश्रुका जप्त किया है।