नीमच। कैंट पुलिस ने रविवार को अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। भरभड़िया चौराहे पर नाकाबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने महिंद्रा केयूवी कार (नंबर आरजे 06 यूबी 4667) की तलाशी ली। कार से एक किलो अवैध अफीम बरामद हुई। कार चालक बंटी उर्फ बंटू पिता कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुर्जर खेड़ी, जावद का रहने वाला है।
कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरभड़िया चौराहे के पास एक संदिग्ध वाहन में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।