नीमच। शहर में रविवार रात करीब 9 बजे सिटी थाने के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कोठी स्कूल के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। वह मौके से फरार हो गया। बाइक से उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
आसपास के दुकानदारों ने तुरंत नीमच सिटी पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जलती हुई बाइक को देखते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस अब बाइक के मालिक की पहचान करने में जुटी है। साथ ही वारदात करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।