चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र में दो अलग अलग कार्यवाही में कुल दो अवैध एकनाल टोपीदार बंदूक के साथ तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। वन्य जीवों के शिकार हेतु अवैध एकनाल टोपीदार बंदूक लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफतार कर उनके कब्जे से दो अवैध एकनाल टोपीदार बंदूक व दो मोटर साईकिल जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से वन्य जीवो का शिकार करने वाले शिकारियों पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन व एसएचओ पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के सुपरविजन में थाने के एएसआई देवीलाल मय जाप्ता तथा एएसआई गोविन्द सिंह मय जाप्ता की दो टीमो का गठन किया गया।
एएसआई देवीलाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में की जा रही गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर दुगार तिराहा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रुकवाया जिसके कंधे पर एकनाल टोपीदार बंदूक टंगी हुई थी। भीलवाडा जिले के बडलियास थानांतर्गत बंजारो का झौपडा मनकडी निवासी 22 वर्षीय आईदान पुत्र दुर्गा लाल बंजारा से रात्री के समय बंदूक लेकर घूमने के कारणों एवं बंदूक के लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की गई तो वन्य जीवों का शिकार करने हेतु बंदूक लेकर घूमना एवं बंदूक का लाईसेंस नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से बरामद एकनाल टोपीदार बंदूक तथा मोटर साईकिल को जब्त कर गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार एएसआई गोविन्द सिंह सउनि के नेतृत्व में मय जाप्ता द्वारा अवैध रुप से वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों पर कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्राधिकार में गश्त के दौरान सुखपुरा तिराहा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान बरुन्दनी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आये, जिनमे से एक के कंधे पर एकनाल टोपीदार बंदूक टंगी हुई थी। पारसोली थानांतर्गत आकोडिया निवासी राहुल कुमार पुत्र गेन्दा बंजारा व लोहारिया का झोपडा निवासी तेजू बंजारा पुत्र नाथू बंजारा से रात्री के समय संयुक्त रुप से बंदूक लेकर घूमने के कारणों एवं बंदूक के लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की गई तो वन्य जीवों का शिकार करने हेतु बंदूक लेकर घूमना एवं बंदूक का लाईसेंस नही होना बताया। आरोपियों के कब्जे से बरामद एकनाल टोपीदार बंदूक तथा मोटर साईकिल को जब्त कर गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
एएसआई देवीलाल, गोविन्द सिंह, कानि. शीशराम, मुकेश, रामराज व राजेन्द्र।