नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय युवक सोनू ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ सोहनलाल पिता सूरजमल बंजारा ने बीती रात जीरन थाना अंतर्गत रामनगर में गोवर्धन के खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी सुबह साढ़े सात बजे हुई। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह द्वारा पंचनामा बनाकर सोनू के शव को नीमच के जिला अस्पताल लाया गया। यहां सोनू के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।