खरगोन। जिले के कसरावद पुलीस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया की श्रीनगर कालोनी निवासी ने सूचना दी थीं की उसकी मोटर साइकिल कोई चुरा कर ले गाया हे सूचना पर अपराध कायम कर क्षेत्र मे बड़ती चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे और मुखबिरो को सक्रिय किया गाया मुखबिर से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा वार्ड नंबर पांच का निवासी सत्रह वर्षीय विधिविरुद्ध बालक हे उक्त बालक को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछ ताछ करने पर उसने अपने साथी राहुल पिता गिरधर निवासी वार्ड पांच कसरावद, के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया पुलीस द्वारा आरोपी राहुल को भी अभिरक्षा में लेकर दोनों की निशानदेही पर भिलट देव मंदिर का चांदी का मुकुट खेत से चोरी की गई पानी की मोटर और मोटर साइकिल बरमाद कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में महेश यादव, आशीष पटेल, महेश मालवीय, अनिल परिहार, महेन्द्र सिंह ठाकुर, जितेन्द्र बघेल सहीत कसरावद, पुलीस टीम का योगदान रहा।