नीमच। जिले के ग्राम सावन में शनिवार को एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। फरियादी भूपेंद्र (30) ने शनिवार दोपहर में अपने खेत पर जहरीला पदार्थ का सेवन किया। तबीयत बिगड़ने पर भूपेंद्र ने अपने पिता छगनलाल को सूचित किया। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचाया।
डॉक्टरों की टीम किसान का उपचार कर रही है, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस भूपेंद्र के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।