नीमच। शहर के उपनगर बघाना में ट्रैक्टर को मकान से टकराने को लेकर हुआ विवाद मारपीट और लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गया। मारपीट में करीब छः लोग जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नीमच के जिला अस्पताल लाया गया। जाकिर हुसैन पिता अहमद बक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जूना बघाना पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में राजू ठेकेदार उर्फ़ आसिफ ट्रैक्टर लेकर घुस गया। ट्रैक्टर जाकिर हुसैन पिता अहमद बक्ष के मकान से जा टकराया। जिस पर जाकिर हुसैन ने आपत्ति लेते हुए राजू ठेकेदार को ट्रैक्टर लापरवाही पूर्वक ना चलाने की बात कही। इसके बाद राजू ठेकेदार और जाकिर के परिवार में कहा सुनी हो गई। जाकिर हुसैन और वकील पिता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि थोड़ी देर में राजू ठेकेदार और उसके तीन पुत्र लाठी, डंडे और सरिया लेकर घर में घुस गए और जाकिर हुसैन तथा घर में मौजूद महिलाओं के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। सूचना के बाद वकील और मुनीर मंडी से मौके पर पहुंचे। इसके बाद राजू और उसके साथियों ने वकील और मुनीर को भी बुरी तरह से पीटा। घटना में बीच बचाव करने आए अनवर और आशिक हुसैन भी घायल हो गए। महिला नरगिस पति मुनीर के भी घायल होने की बात परिजनों ने बताई। जाकिर और उनके परिवार ने पूरी घटना की शिकायत बघाना पुलिस से की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।