मनासा। नगर की तहसील परिसर के पीछे बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मनासा तहसील परिसर के पीछे मृत अवस्था में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर स्थानीय मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए मौके पर जांच पड़ताल के बाद मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाया। मृतक की व्यक्ति की पहचान बाबूलाल पिता नंदलाल भील उम्र करीबन 35 वर्ष निवासी दंतलाई के रूप में की गई। हालांकि मौत का कारण अभी अज्ञात है। वहीं स्थानीय पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना कारण पता चल पाएगा।