मंदसौर। कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से कुल 45 क्वार्टर देसी शराब जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार, पहले मामले में अलविदा खेड़ी स्थित ईंट भट्टों के पास से गोपाल पुत्र मोहनलाल नायक को शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके पास से देसी प्लेन शराब के 15 और देसी मसाला शराब के 10 क्वार्टर जब्त किए गए। वहीं दूसरे मामले में शुक्ला चौक के पास से इमरान मेव पुत्र हबीब मेव को 20 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सिटी कोतवाली के हेड कॉन्स्टेबल मनोहर मसानिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मंदसौर प्रदेश के 17 शराबबंदी वाले नगरों में शामिल है। बाबा पशुपतिनाथ मंदिर की वजह से यहां नगर पालिका क्षेत्र में शराब बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। फिर भी शराब माफिया सक्रिय हैं और गली-मोहल्लों में अवैध बिक्री की खबरें सामने आ रही हैं।