गरोठ। शामगढ़ के दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोठ से शामगढ़ की ओर गरोठ-उज्जैन फोर लाइन पर बाइक से आ रहे शिवम पिता मदन काला एवं अक्षत पिता गोविंद सोनी अज्ञात दुर्घटना के बाद घायल हो गए और दुर्घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच कर रही है। मृतक शिवम के पिता मदनलाल काला की आड़ा बाजार में जूते चप्पल की दुकान है। वहीं अक्षत सोनी के पिता गोविंद सोनी मध्यान्ह भोजन के ठेकेदार हैं। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है पोस्टमार्टम के बाद सुबह शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।