नीमच। समीपस्थ राजस्थान की छोटी सादड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम केसुंदा में स्थित चमत्कारी माँ विंध्यवासिनी धाम पर गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 जुलाई 2025 गुरुवार को दुर्गा अष्टमी हर्षाेल्लास से मनाई जाएगी।
इस शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चंडी हवन, कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से आयोजन में पधारकर माँ विंध्यवासिनी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।