खरगोन। कसरावद के नया नगर से कुर्बानी अखाड़ा निकला शाम 7ः00 बजे नया नगर बस स्टैंड पर अखाड़ा कमेटी के लोग एवं अखाड़े के खिलाड़ी और समाज जन इकट्ठा हुए ढोल एवं तासों के साथ अखाड़े अपने रूट से निकले बस स्टैंड से स्तंभ चौराहा होते हुए सराफा बाजार ,सनी चौपाटी ,राम मंदिर चौक होते हुए जामा मस्जिद पहुंचे वहां से इस रूट से समापन की ओर नया नगर में पहुंचे। मोहर्रम कमेटी के सादर मुजाहिद खान, शहर सदर रईस कुरैशी, पूर्व पार्षद तस्लीम खान ,पूर्व सदर अकील खान, नईम शेख पत्रकार, अबरार पठान पत्रकार, अजीज सूफी पत्रकार, जाहिद अजमेरी, शहिद हेडली, निजाम बाबा, एवं समाजजन चल समारोह में मौजूद रहे पुलिस प्रशासन भी अपनी व्यवस्था में चाक चौबन था वहीं एसडीएम सत्येंद्र बेरवा, एसडीओपी मनोहर गवली, एवं तहसीलदार कैलाश डामर भी चल समारोह के साथ रहे थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।