नीमच। सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 11 से 17 जुलाई तक यमुना जल (यमुना रिसोर्ट), धनेरिया रोड, बघाना में आयोजित होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। भक्तों को कथा वाचक पं. श्री शंकर शास्त्री का सान्निध्य प्राप्त होगा। कथा की शुरूआत से पूर्व दोपहर 12.30 बजे राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आयोजक अहीर (यादव) एवं शिव भक्त परिवार ने क्षेत्र की जनता से बड़ी संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।