BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा क्षेत्र मंदसौर के लिए नियुक्त.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नाम- निर्देशन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : ट्रांसफार्मर, पोल के पास ठेले न लगाएं, हो.. <<     KHABAR : पुलिस लाईन स्थित सभागृह में ग्रीष्मकालीन.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- स्वीप गतिविधियों के.. <<     BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के भाजपा.. <<     NEWS : लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV: एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी मंदसौर के.. <<     KHABAR : नीमच में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : नीमच जिले के रामपुरा में लोकसभा निर्वाचन.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम मोया और 19 साल की नव.. <<     NEWS : लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाताओं ने.. <<     VIDEO NEWS: रामपुरा के इन बच्चों ने रचा इतिहास, 12 वीं.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 8, 2022, 8:16 pm
BIG NEWS : थाना अफजलपुर को मिली सफलता, अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे में गुजरात से गुजरात पुलिस की मदद से सकुशल बरामद कर आरोपी को किया, पढ़े शाहरुख़ रज़ा की खबर    

Share On:-

मंदसौर। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06 नवंबर 2022 को 12 वर्ष की नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात बदमाश सेमलिया काजी से अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनो द्वारा दर्ज करवाई गई थी। जिस पर से थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 388/2022 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग अपहर्ता 12 वर्ष की होने से जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एसडीओपी ग्रामीण नरेंन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे अपहर्ता व संदेही की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई।

जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी अफजलपुर कमलेश सिंगार की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की अपहर्ता नाबालिग बालिका को राजकोट गुजरात तरफ संदेही विशाल मालवीय निवासी रठाना का लेजा रहा है जिस पर ग्रामीण एसडीओपी सौलंकी द्वारा मन्दसौर व निकटतम जिले रतलाम व प्रतापगढ में नाकाबंदी का पाइन्ट दिया गया व गुजरात पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा एक टीम उनि सुनील जाटव के नेतृत्व में राजकोट गुजरात तरफ रवाना किया गया ।

जिसके परिणामस्वरुप पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व अपनी कार्य दक्षता का परिचय देते अपहर्ता नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी विशाल पिता मुकंदलाल बलाई आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम रठाना थाना अफजलपुर से नाबालिग बालिका को 24 घण्टे मे सायला राजकोट गुजरात पुलिस की मदद से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पाई साक्ष्य के आधार पर धारा 363, 366, 376 (2) (N), 450, 376(3) भादवि 3/4, 5L/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि कर विवेचना मे लिया गया ।
                                        
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि सुनिल कुमार, उनि जया भारद्वाज (थाना सीतामउ), प्रआर 685 जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रआर आशीष बैरागी (सायबेर सेल), आर 595 मोहन खराडी, महिला आर 362 शायर (थाना दलोदा) की उल्लेखनीय भुमिका रही है।

गुजरात पुलिस टीम के प्रदीप सिह जडेजा, एसीपी अहमदाबाद, उनि वीएम जडेजा, सउनि मयूरसिंह झाला, आर योगेश कुमार पुलिस थाना सायला जिला सुरेन्द्रनगर गुजरात की बालिका की बरामदगी मे विशेष सराहनीय भूमिका रही। 
  

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE