रतलाम। कांग्रेस नेत्री महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण रतलाम वेणु हरिवंश शर्मा ने 10 नवंबर 2022 गुरुवार को अपने जन्मदिन पर रक्तदान कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया। इसमें शर्मा ने समाजसेवी एवं रक्त मित्र अक्षांश मिश्रा से संपर्क कर रक्तदान कैंप आयोजित करने की अपील की, जिस पर मिश्रा ने हेल्पिंग हैंड सदस्य अनिल रावल एवं दिलीप पाटीदार से संपर्क कर रक्तदान कैंप आयोजित करने का आग्रह किया। रावल एवं पाटीदार ने अल्प समय में तत्काल हेल्पिंग हैंड ग्रुप बोदीना बाज खेड़ा एवं पाटन आलोट टीम के रक्त वीरों को जिला अस्पताल भेजकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जिसमें कुल 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इन्होंने किया रक्तदान-
नितेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, पवन पाटीदार, धन्नालाल पाटीदार, अभिषेक पाटीदार,
कन्हैयालाल पाटीदार, हरिओम पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, ओम प्रकाश पाटीदार सहित अन्य। रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय रतलाम की पूरी टीम को एवं अल्प समय में विशेष सहयोगी योगेंद्र समस्त रक्तदाताओं दिलीप पाटीदार अनिल रावल दिलीप भंसाली हर्षित महावर अरुण दीपांशु शर्मा एवं पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।