मनासा। भाजपा समर्थित नगर परिषद द्वारा जलकर वसूली के नाम पर नगर के गरीब व मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर जलकर के नाम पर जबरन पेनल्टी वसूली जा रही है जो नगर की जनता के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्षद दल इसका विरोध करता है।
उपरोक्त आरोप लगाते हुवे नप परिषद में विपक्ष के नेता सत्यनारायण लक्षकार, ज्योति रमेश मूंदड़ा, अनसुईया दिनेश राठौर, बाबूलाल कछावा ने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के जलकर विभाग के कर्मचारियों द्वारा नगर में गरीब व मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को जलकर वसूली के नाम पर जबरन परेशान किया जा रहा है। जलकर की राशि के साथ बेवजह पेनल्टी की राशि भी डरा धमका कर ली जा रही है। उपभोक्ताओं द्वारा पेनल्टी राशि का निराकरण लोक अदालत में करने की बात कहने पर उपभोक्ताओं को जबरन रसीद देने की बात कही जाती है। राशि नहीं देने पर नल कनेक्शन काट देने की धमकी दी जा रही है। नल जल विभाग की इस जन विरोधी कार्यवाही को कांग्रेस पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा।
विपक्ष के नेता सत्यनारायण लक्षकार व पार्षदों ने इस संबंध में सीएमओ से भी चर्चा कर शिकायत की। बावजूद कर्मचारी अपनी मनमानी कर नगर के गरीब व मध्यमवर्गीय जल उपभोक्ताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस पार्षद दल ने नगर परिषद से मांग की है कि गरीब व मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से पेनल्टी में राहत दिलाई जावे व जलकर की राशि एक मुश्त नहीं लेते हुवे किश्तों में ली जावे। बावजूद नगर परिषद द्वारा जलकर वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं से ज्यादती की जाती है तो कांग्रेस पार्टी नगर की जनता के साथ आंदोलन करेगी।