सिंगोली। मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता को केंद्रीय संगठन ने दिसंबर माह में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। सांसद सुधीर गुप्ता पहले से ही भारतीय जनता पार्टी संगठन गुजरात राज्य के सह प्रभारी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में सम्मिलित कर एक बड़ा दायित्व ओर सौंपा है।
यह जानकारी सिंगोली नगर परिषद में मनोनीत सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी ने देते हुए बताया की
सांसद गुप्ता पिछले कई समय से लगातार गुजरात विधानसभा के चुनाव को मद्देनजर गुजरात दौरे पर हैं वहां पर उन्होंने कई विधानसभाओं मैं कई दौरे भी किए हैं। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी विधानसभाओं में संगठन स्तर पर दौरा कर राज्य की विधानसभा और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियों कोे बताया। वहीं वैश्विक स्तर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बड़ा है। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर केन्द्रीय संगठन ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसमंे सांसद सुधीर गुप्ता को भी शामिल किया गया है।
सांसद सुधीर गुप्ता को गुजरात विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक सूची में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि देश की जनता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी गुजरात के विधानसभा चुनाव और हिमाचल के चुनाव में भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गुजरात चुनाव का दायित्व देने पर धन्यवाद प्रेषित किया है । साथ ही कहा कि वे नेतृत्व द्वारा किए गए उन पर भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । भारतीय जनता पार्टी इतना बड़ा परिवार है कि उसमें हर कार्यकर्ता अपने आप में बड़ा प्रचारक है । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान सिपाही हूंए मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा उसे एक संकल्प के रूप में पूरा करने का प्रयास करूंगा।