रतलाम। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री भूपेंद्र सिंह रविवार को रतलाम में है। यहां मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में खाद की समस्या के कांग्रेस के आरोप पर बड़ा जवाबी हमला मंत्री ने किया है। मंत्री ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पराजय के डर से अराजकता का माहोल बना रही है।
मंत्री रतलाम में शहर विधायक चेतन्य काश्यप के फाउंडेशन की तरफ से आयोजित प्रतिभावान दो हजार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में आए हुए है। यहां पर वे कई निर्माण कार्यो की शुरुआत भी इस दौरान करेंगे। इसके पूर्व ही बंजली हेलीपेड पर मंत्री ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
इनकी अराजकता नहीं चलेगी-
मंत्री ने रतलाम जिले के आलोट विधायक मनोज चावला ने गुरुवार को विपणन संघ के गोदाम पर करवाई लूट के मामले में भी कहा। मंत्री ने कहा कि विधायक हो या अन्य कोई बड़ा नेता, किसी की भी अराजकता को बर्दाश्त मध्य प्रदेश में नहीं किया जाएगा। बकोल मंत्री कांग्रेस को अपनी पराजय साफ नजर आ रही है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर काम करके पुरस्कार जीता है। ऐसे में कांग्रेस बोखला गई है। ये ही वो कारण है कि अब वो अराजकता करने पर उतर गई है।
मास्टर प्लान पर भी बोले मंत्री-
मंत्री ने रतलाम, मंदसौर व नीमच के मास्टर प्लान पर किए गए सवाल पर भी जवाब दिया। मंत्री के अनुसार प्रदेश में मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। जब ये सवाल किया गया कि उज्जैन सहित अन्य जिले इसके लिए काम कर चुके है, लेकिन रतलाम में अब तक शुरुआत ही क्यों नहीं हुई तो मंत्री ने कहा कि रतलाम, मंदसौर व नीमच में भी जल्दी मास्टर प्लान लागू किया जाएगा।