मनासा। आज मनासा विधानसभा के ग्राम पंचायत कुंदवासा में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैलाश चावला एवं पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा ने रावत परिवार में आयोजित विवाह समारोह में समिल्लित होकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष कमल डांगी, भाजपा मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, भदवा के सरपंच बगदीराम गुर्जर, बबलु सिंह कविया मेरिया खेड़ी, कुंदवासा के पूर्व सरपंच भेरूलाल रावत, अमर सिंह रावत, अनिल पाटीदार एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
पूर्व विधायक मालाहेड़ा ने विधानसभा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आंत्रीमाता जी के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सम्रद्धि की कामना की। उसके बाद भाजपा के युवा ऊर्जावान कार्यकर्ता स्व सुरेंद्र सिंह देवड़ा के दुःखद निधन पर उनके निज निवास पर पँहुच कर शोक संवेदना व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के सांथ गहरी संवेदना व्यक्त की।
पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मलाहेड़ा ने आंत्रीमाता के दरबार में दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष मदन रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रतीनिधि परमेश दरिंग, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम वशीटा एवं कार्यकताओ का अभिवादन स्वीकार किया।
ग्राम पंचायत अरनियामाली में शोकाकुल परिवार में शोक संवेदना हेतु पँहुचे एवं ग्रामीण जन से भेंट उनकी कुशल क्षेम पूछी। ग्राम पंचायत रायसिंगपूरा में आमजन से भेंट कर चाय पर चर्चा एवं ग्राम पंचायत खानखेड़ी में ग्रामीण जन से भेंट कर उनकी समस्या को जाना।