मंदसौर। दिनांक 13 नवंबर को रात 9 बजे मशहूर भजन गायिका गीता रेबारी भगवान पशुपतिनाथ मेले में पहुंची तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया। नगर पालिका की ओर से गीता रेबारी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक गीता रेबारी के संगीत का आनंद लेते रहे।
गुजरात की गीता रेबारी ने बताया कि बचपन से ही मैं संगीत का गायन कर रही हूं। सभी जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है, ज्यादातर मेरे कार्यक्रम भक्ति भजन के होते हैं। भगवान कृष्ण के राम के शिव के तो उसमें लाखों की तादाद में लोग एकत्रित होते हैं। पूरा वातावरण भक्ति में होता है तो बहुत अच्छा लगता है। मैं तो छोटे से परिवार से आई हूं तो लोगों ने मुझे पहचाना और अपना आशीर्वाद दिया, यही बहुत गर्व की बात है। मंदसौर में पहली बार आई हूं, यहां की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया, स्नेह दिया है, मैं मंदसौर की आभारी रहूंगी। नीमच, रतलाम में मेरे कार्यक्रम हो चुके हैं और सभी मंदसौर वासियों को में धन्यवाद देती हूं।