पिंडवाड़ा । भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश के निर्देशानुसार पिंडवाड़ा के आठ पार्षदों को पालिका अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के खिलाफ मतदान करने पर भाजपा प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया ।
जिलाध्यक्ष पुरोहित ने बताया कि पिंडवाड़ा में हिरी देवी पत्नी ताराराम मीणा वार्ड 2, नीलम बोराणा पत्नी सुरेश बोराणा वार्ड 5, रतन जैन घेवरचन्द जैन वार्ड 9, देवीबाई पत्नी भेराराम राठौड वार्ड 11, पूर्णिमाकुमारी पत्नी रणछोड रावल वार्ड 12, नीरुबेन पत्नी जगदीश प्रजापत वार्ड 14, बिन्दीयादेवी पत्नी प्रदीप भांड वार्ड 17, जगदीश कुमार वनाराम हीरागर वार्ड 23, सहित आठ पार्षदों को पार्टी से निष्कासित किया। वहीं रणछोड रावल मण्डल उपाध्यक्ष, प्रदीप भांड मण्डल मंत्री, कुपाराम हीरागर मण्डल सदस्य, सुरेश बोराणा युवा मोर्चो जिला मीडिया कार्यकारिणी सदस्य, दलपतसिंह परमार मण्डल सदस्य को निलंबित कर सात दिन में अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया गया हैं।