सिंगोली। ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बाल किशन धाकड़ ने सोमवार को आदिवासी ग्राम खेड़ा मौका डोल स्थित प्राथमिक शाला पहुंचकर आदिवासी बच्चों के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस मनाया।
ग्राम पंचायत थडोद के गांव खेड़ा मौका का डोल स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में राजनीति या जातिगत भेद नहीं होना चाहिए। इससे पूर्व बालकिशन धाकड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।बालकिशन धाकड़ ने बताया कि ग्रामीण स्कूलों खासकर आदिवासी क्षेत्रों में बच्चो के शैक्षणिक उत्थान के लिए आज भी कई तरह की कमियां महसूस की जाती है। बालकिशन धाकड़ ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा आप में से भी कोई देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बड़ी अधिकारी है।
इस दौरान धाकड़ ने शाला प्रभारी को कहा कि वे इस बात का विशेष ख्याल रखंे कि सुविधाओं के अभाव में कोई गरीब बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। अगर लगता है कोई बच्चा यूनिफार्म अथवा पठन सामग्री नहीं खरीद पा रहा है तो वे उन्हें जरूर अवगत कराए। वे ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने को तैयार है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने स्कूली बच्चों को पठन सामग्री का वितरण भी किया।