मंदसौर। दिनांक 14 नवंबर को पशुपतिनाथ मेले में अपने परिजनों के साथ आए 08 वर्ष पीपलियामंडी निवासी विजय एवं 07 वर्ष के बालक निलेश गलती से अपने परिजनों से अलग होकर मेले में गुम हो गया थे। जिसे सूचनाकर्ता द्वारा मेले स्थित पुलिस चौकी पर लाया गया, जहां से उसके परिजनों की तलाश कर बालक विजय को उसके पिता दरबार सिंह एवं निलेश के पिता अशोक जाटव को सुपुर्द किया गया।