BIG BREAKING : नगर पालिका की बैठक से पहले उपाध्यक्ष रंजना परमाल का बड़ा बयान, बोली- इस बार शामिल नहीं किया ये प्रस्ताव तो मैं करूंगी मीटिंग का बहिष्कार, पढ़े डेस्क इंचार्ज महावीर सैनी की खबर
नीमच। नगर पालिका की आगामी बैठक से पहले नपा उपाध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। नपा उपाध्यक्ष रंजना परमाल ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि आगामी बैठक में बंगला-बगीचा समस्या के प्रस्ताव को शामिल नहीं किया जाएगा तो मैं सबसे पहले बैठक का बहिष्कार करूंगी। उनके इस बयान के बाद से ही राजनीति गलियारों में हलचल मच गई है।
उल्लेखनीय है कि शहर की सबसे जटिल समस्या बंगला-बगीचा सन् 1980 के दशक में अस्तित्व में आई थी। इसके बाद से ही इस समस्या पर आज दिन तक राजनीति होती आ रही है। वर्ष 2017 में चुनावी वोट के लालच में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आनन-फानन में समस्या का अधूरा समाधान किया। सीएम के अधूरे समाधान के बाद समस्या और जटिल हो गई। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने समाधान के लिए पारित मसौदे की विसंगतियों को दूर कर जनता को सरल समाधान का भरोसा दिया था। जब नपा में भाजपा का बोर्ड बना तो बंगलावासियों में भी उम्मीद जागी। लेकिन अब तक इस समस्या के लिए पारित जटिल नियमों में संशोधन के लिए कोई चर्चा नहीं हुई। इसके बाद आज नपा उपाध्यक्ष का इस संबंध में बड़ा बयान सामने आया है। उनके इस बयान को सुन बंगलावासियों में राहत की उम्मीद जागी है।