नीमच। दिनांक 17 नवंबर को एनएसयूआई द्वारा स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के प्राचार्य वीके जैन को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बीए प्रथम वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम में गंभीर त्रुटि, लापरवाही एवं अनियमितता के आरोप लगाते हुए इसमें सुधार की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा बीए प्रथम वर्ष का जो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, इसमें कई विद्यार्थियों को शून्य अंक प्रदान किए गए हैं तथा कई विद्यार्थियों को 1, 2, 3 एवं 4 अंक प्रदान किए गए हैं। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है, और इसमें कालेज प्रशासन की पूर्ण लापरवाही देखने को मिलती है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इसकी जांच कर उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराए जाए एवं वास्तविक परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए। साथ ही छात्रों का यह भी कहना है कि कॉलेज में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। छात्र हितों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के बारे में भी कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को सही जानकारी नहीं दी गई है।