सिंगोली। सिंगोली ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ ने आज शनिवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म जयंती के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत मरीजों को फल वितरित कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
इस अवसर पर धाकड़ ने स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर व्यास से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होना चाहिए। इस दौरान डॉ व्यास ने भी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिलने वाली उपलब्ध सेवाओं की जानकारी से कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ को अवगत कराया। इस दौरान धाकड़ ने उपस्थित मरीजों और पदस्थ चिकित्सा कर्मियों से कहा कि उन्हें और भी किसी तरह की कोई समस्या स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का बेहतर उपचार करने में आ रही हो तो उसके लिए वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर हैं, निसंकोच होकर वे उन्हें बता सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर वेतन नहीं मिलने के कारण कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे सफाई कर्मियों से भी चर्चा की। जिस पर उन्होंने लंबे समय से ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं देने की जानकारी से अवगत कराया। इस पर उन्होंने मौके से ही ठेकेदार से संपर्क कर सफाई कर्मियों को तत्काल वेतन देने की बात कही। इस पर ठेकेदार ने शासन द्वारा समय पर राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण वेतन समय पर नहीं देने की बात बताई गई और कहा कि जैसे ही शासन से राशि मिलेगी सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान त्वरित कर दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता धाकड़ ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और हमारे क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन उनके राज में छोटे से कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि आंदोलनरत सफाई कर्मियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर कैबिनेट मंत्री सखलेचा को भी ज्ञापन देकर कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक इनकी समस्या का समाधान किसी के द्वारा नहीं किया गया। जिसकी वजह से आज इनके सामने भूखो मरने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लेकिन सरकार और उनके नुमाइंदों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। धाकड़ ने आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे उनकी हर तरह से मदद के लिए तत्पर है जल्द ही उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्या का निराकरण करवाएंगे।