BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : तुलसी पूजा तपस्या का फल कभी निष्फल नहीं.. <<     REPORT : आगामी लोकसभा चुनाव के पहले अलर्ट मोड पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच के बालाजी धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन,.. <<     KHABAR : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिले.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले में इस बार भी पूरी तरह से.. <<     MANDI BHAV : गेहूं और सोयाबीन के दाम में हुई गिरावट,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में.. <<     KHABAR : आगामी लोकसाभा चुनाव से पहले सीतामऊ पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच-रतलाम फोरलेन पर भयानक सड़क हादसा,.. <<     KHABAR : आबकारी अधिनियम के एक प्रकरण में 96.480 लीटर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दिव्‍यांग एवं 85.. <<     REPORT : कलेक्‍टर दिनेश जैन ने फेसबुक लाईव के.. <<     NMH MANDI: एक क्लिक में देखें कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 19, 2022, 4:38 pm
BIG NEWS : इंदौर पासिंग कार और निपानिया फंटा, जैसे ही तस्कर ने लगाया टॉप गैर तो एक्शन में आई पुलिस, फिर जब आरोपी ने देखी नाकाबंदी तो पलटाया वाहन, अधिकारियों ने पीछाकर ली तलाशी तो उड़ गए होश, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर

Share On:-

शामगढ़। मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की धर पकड के अभियान के दोरान कार्यवाई हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के दिशा निर्देश में कार्यवाई करते हुए थाना प्रभारी शामगढ कमलेश प्रजापति एवं चौकी प्रभारी उनि गौरव लाड सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत तथा उनकी टिम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मेक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 नवंबर 2022 को चौकी चंदवासा पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत को मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ के निर्देशन मे एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार तस्दीक एवं कार्यवाई हेतु तत्काल टीम घटीत कर रवाना की गई। जो निपानिया फंटे आम रोड पर नाकाबंदी कर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए की एक काले रंग की स्वीफ्ट कार आती दिखी, जिसे इशारे से एम्बुश मे लगे फोर्स को नाकाबंदी करने हेतु बताया फोर्स द्वारा उक्त स्वीफ्ट कार MP 09 CR 3959 को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर उक्त कार के चालक द्वारा अपनी कार को पलटा कर भगाने का प्रयास किया। जिसे बड़ी मुश्किल से साथी फोर्स की मदद से रोका गया। इसके पश्चयात चेक करते नाम पता पुछते अपना नाम धर्मेन्द्र पिता ब्रजेश पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी रिछालाल मुंहा थाना दलोदा का होना बताया। 

एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानो का पालन करते हुए धर्मेन्द्र के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार की तलाशी लेते उक्त कार के हेंडब्रेक के पीछे लगे आर्म रेस्ट को खोल कर के देखने पर उसमे एक सफेद रंग की प्लास्टीक की थैली मिली जिसमे 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक जिसकी कीमत 50 लाख रुपये की मिली। जिसे मोके पर जप्त कि गई तथा आरोपी के कब्जे वाली स्वीफ्ट कार किमती 7 लाख रुपये की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तारी के कारणो से अवगत करवाया जाकर के विधिवत गिरफ्तार कर वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाई में निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ, उपनिरीक्षक गौरव लाड़ चौकी प्रभारी चंदवासा, सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश शेखावत, आर 842 मंगलेश पाटीदार, आर 858 श्रीकृष्ण, आर 316 परिमालसिंह गुर्जर, आर 670 विकास सिंह, आर 726 संजय बम्बोरिया, सैनिक 1015 देवीलाल का सराहनीय योगदान रहा। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE