BREAKING NEWS
BIG NEWS : दिल्ली में सीएम मोहन यादव की पीएम मोदी से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : श्री कृष्ण मटकी फोड़ समिति ने नव निर्माण.. <<     NEWS : सूर्यदल गणपति महोत्सव समिति की नई.. <<     राजनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित,.. <<     आवारा कुत्ते का आतंक महिला पर किया हमला, शोर.. <<     BIG NEWS : मनासा रामपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की.. <<     छतरपुर के अचट्ट गांव में कृष्ण जन्मोत्सव की.. <<     मंदसौर के दलौदा में बढ़ते अपराधों पर.. <<     KHABAR : विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर बरथून.. <<     छतरपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 61 लाख की फर्जी लूट.. <<     छतरपुर में बंद घर को बनाया निशाना, चोरों ने.. <<     इंद्रदेव को प्रसन्न करने घर-घर से निकले.. <<     बामखल गांव में नशा मुक्ति की अनोखी पहल बहनों.. <<     मनासा क्षेत्र में बारिश के लिए अनूठी परंपरा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिले के मनासा का मालखेड़ा ग्राव और 14.. <<     BIG NEWS : चारभुजा जन्माष्टमी का मेला और ठेकेदारों.. <<     KHABAR : उज्जैनी एवं खेड़ा देव पूजन का आयोजन बड़े ही.. <<     KHABAR : जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि गौ.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 2, 2022, 3:07 pm
BIG NEWS : दलौदा थाना और 26 क्वींटल डोडाचूरा मामला, जब पुलिस ने की आरोपीयों से पूछताछ तो हुए चौंकाने वाले खुलासे, अब सामने आया मास्टरमाइंड महिला तस्कर का नाम, जानिए कौन-कौन था शामिल इस बड़े नेटवर्क में, पढ़े रवि पोरवाल की खबर  

Share On:-

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं नरेन्द्रसिंह सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा दिनांक 07 नवंबर 2022 को ट्रक नम्बर RJ 27 GD 3323 से परिवहन कर ले जा रहे कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा पकड़कर एक तस्कर ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाई करते हुए तस्करी में सहयोग करने वाली एक महिला कल्लो बी को गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी के बडे नेटवर्क को ध्वस्त किया हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 नवंबर 22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि प्रमोदसिंह तोमर द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना पर कार्यवाई करते हुए महू-नीमच हाईवे रोड़ तहसील कार्यालय दलौदा के सामने गठीत टीम के साथ नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर RJ 27 GD 3323 में टाट के बोरों के बण्ड़ल के नीचे कुल 130 प्लास्टिक के कट्टों में परिवहन कर ले जा रहे कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा जप्त कर ट्रक ड्रायवर आरोपी मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 वर्ष निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया था। 

आरोपी मोतीलाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मेमो अनुसार प्रकरण में दिनांक 25 नवंबर 22 को प्रोड़क्शन वारन्ट पेशी पर केन्द्रीय जेल जोधपुर (राजस्थान) से न्यायालय मन्दसौर में उपस्थित आरोपी अब्दुल पिता बाबू खां मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल का दिनांक 05 दिसम्बर 22 तक का पुलिस रिमाण्ड़ प्राप्त कर पुछताछ की गई तो जोधपुर जेल में बन्द रामलाल विश्नोई द्वारा मोबाईल व सीम की व्यवस्था करना जिससे अपने पिता के साथ जेल से ही डोडाचुरा का धन्धा करना व अपने डोडाचुरा के अवैध धन्धे में अपनी मां कल्लो बी द्वारा भी सहयोग करना एवं जप्तशुदा 26 क्वींटल डोडाचुरा में से 22 क्वींटल डोडाचुरा फरार चल रहे अपने भाई शाहिद द्वारा इकठ्ठा करना व 04 क्वींटल डोडाचुरा अपनी मां कल्लो बी द्वारा बिल्लौद के आस-पास से इकठ्ठा करवाकर महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ की कार से शाहिद के साथ छायन भिजवाना। 

आरोपी अब्दुल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसकी मां कल्लो बी व भाई शाहिद तथा पिता बाबू खां निवासी बिल्लौद को भी आरोपी बनाया व दिनांक 01 दिसम्बर 22 को आरोपिया कल्लो बी पति बाबू खां निवासी बिल्लौद को गिरफ्तार किया गया। कल्लो बी अपने पति तथा पुत्रों को तस्करी में हर प्रकार से मदद करती थी, ठोस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कल्लो बी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया हैं। 

गिरफ्तार आरोपी–
मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 वर्ष निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर, मुकेश पिता कन्हैयालाल अहिर उम्र 38 वर्ष निवासी धारता थाना भीण्ड़र जिला उदयपुर, दिनेश पिता रामचन्द्र मेहर उम्र 27 वर्ष निवासी कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड़ (राज), अब्दुल पिता बाबू खां मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़, कल्लो बी पति बाबू खां मुसलमान उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़। 

फरार आरोपी-
राजू मीणा निवासी नवानिया थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राज), महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर, शाहिद पिता बाबू खां मुसलमान निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़, बाबू खां निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़।  

उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार, सउनि प्रमोदसिंह तोमर, प्रआऱ 301 रशीद पठान, प्रआर 30 नरेंद्र सिंह चौहान, प्रआर हरिश झा, आर 67 उमंग शर्मा, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर 556 पप्पूसिंह, आर 295 राकेश शर्मा, आर 628 विजय दडिंग, आर युवराजसिंह, महिला आर 07 लक्ष्मी पाटीदार, महिला आर 362 शायर गूर्जर का सराहनीय योगदान रहा। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE