BREAKING NEWS
BIG NEWS : नई अफीम नीति वर्ष 2025-26 को लेकर दिल्ली में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पार्षदों के साथ जाजूसागर बांध पहुँची.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का अरनिया कुमार और अज्ञात.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दशहरा मैदान में गणपति पंडाल निर्माण का.. <<     KHABAR : तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म,.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र.. <<     NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व.. <<     NEWS : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़.. <<     NEWS : शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक में जिला अध्यक्ष.. <<     NEWS : वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान चितौड़गढ़ ने किया.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी ने किया दम्पति के साथ.. <<     गुना में जैन संतों के खिलाफ अमर्यादित.. <<     माउंट आबू में धुमधाम से मनाया बछ बारस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 13, 2022, 5:02 pm
BIG NEWS : रतनगढ़ घाट मार्ग बंद होने से भारी परेशानी, 7 किमी का रास्ता 60 किमी घूमकर करना पड रहा तय, बच्चें स्कूल नहीं जा पा रहे, लोगो को स्वास्थ्य लाभ के लिये लड़ना पड़ रही जंग, क्षेत्र के विधायक मंत्री सखलेचा को नहीं है आमजन की चिंता- सत्यनारायण पाटीदार, पढ़े मेहबूब मेव की खबर 

Share On:-

जावद/रतनगढ़ । रतनगढ़ सिंगोली मार्ग के रतनगढ़ घाट पर इम्प्रुवमेंट कार्य के नाम पर घाट सेक्शन मार्ग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण रतनगढ़ के आसपास 7 किमी क्षेत्र में निवासरत रहवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात ये हो रहे है कि आमजन को मात्र 7 किमी की दूरी को अब 60 किमी तक घूमकर तय करना पड रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है वहीं चिकित्सा सुविधा भी समय पर नहीं मिल पा रही है। बिना किसी प्लानिंग के मप्र शासन के मप्र रोड़ डेल्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा शासन प्रशासन के निर्देश पर कार्य शुरू करने से रतनगढ़ के आसपास के कई गांवों के रहवासियों को भारी परेशानियां झेलना पड़ रही है। इसकी जानकारी मप्र के केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को भी है लेकिन वे हमेशा की तरह जनता को समस्याओं के मकड़ जाल छोड़ सत्ता का आनंद लेने में लगे है। लोगो को सुविधा देने के नाम पर परेशानियां देने का काम किया जा रहा है। एक माह का समय कार्य होने का दिया गया है सभी को ज्ञात है कि तय समय में शासकीय काम होता कभी देखा नहीं गया ऐसे में इस कार्य में 1 माह के अलावा कितना समय लगेगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है। लेकिन वर्तमान में यह मार्ग सैकड़ों लोगो के लिये मुसीबत बन चुका है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि मप्र रोड़ डेल्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड संभागीय प्रबंधक कार्यालय उज्जैन के दिनांक 12 दिसंबर 2022 को पत्र के माध्यम से सूचना जारी की गई कि सिंगोली मार्ग पर स्थित रतनगढ़ घाट पोर्शन जिसकी लम्बाई 3.60 किमी बताई है वहां इम्प्रूवमेंट का कार्य प्रगतिरत है। जिसके तहत यह मार्ग एक माह तक वाहनों के आवागमन हेतु बंद रखा जायेगा। इसके लिये उन्होंने जो वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है वह परेशानियों भरी है वहीं आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सही नहीं है। 

पाटीदार ने कहा कि रतनगढ़ के आसपास 10 किमी क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जहां के सैकड़ों रहवासियों को रतनगढ़ में सभी आवश्यक कामों की पूर्ति करने हेतु प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। चाहें बच्चों के स्कूल आना जाना हो, चाहें आवश्यकता पढ़ने पर मेडिकल, स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत पडे, चाहें जीवन जीने के लिये आवश्यक खाद्य पदार्थ की जरूरत हो, सभी आवश्यक कार्यो की पूर्ति रतनगढ़ से ही होती है। ऐसे में लोगो को वैकल्पिक मार्ग से भारी परेशानियां उठाना पड रही है और भविष्य में पडेगी ही, क्यों कि मात्र 7 किमी का रास्ता 50 से 60 किमी दूरी पर घूमकर तय करना पड़ रहा है और जब तक रतनगढ़ घाट वाला मार्ग बंद रहेगा, कार्य पूरा नहीं होगा तब तक लोगो को इसी तरह परेशानियां झेलना पडेगी।

सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि किसी को नीमच आना हो तो उसे चित्तौड़गढ होकर या बेंगू से जाट व वहां से जावद होकर नीमच आना पडेगा जिसमें काफी लम्बा रास्ता तय करना पडेगा। जिससे आर्थिक नुकसान तो होगा वहीं लोगो को आवश्यकता लगने पर भारी परेशानियां झेलना पडेगी। यदि किसी को अचानक स्वास्थ्य सेवाओ की आवश्यकता लगी तो ऐसे में जरूरतमंद की जान को खतरा भी हो सकता है। सैकड़ों बच्चें आसपास गांवों से रतनगढ़ पढ़ने आते है वहीं बच्चों की परीक्षा भी आने वाली है ऐसे में कई बच्चें तो स्कूल जा भी नहीं पायेंगे उनका भविष्य तो खतरे में है ही वहीं आमजन भारी आर्थिक परेशानियां भी झेलना पडेगी। 

पाटीदार ने कहा कि क्षेत्र के विधायक मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कभी भी जावद विधानसभा क्षेत्र के लोगो की भावना का, उनकी समस्याओं का कभी भी ध्यान नहीं रखा। आमजन को आने वाली परेशानियों, समस्याओं के बारे में मंत्री सखलेचा सोचते भी नहीं है उन्हें तो उनके मन की करना है, बीते कई वर्षो से जावद की जनता को परेशान करने का काम मंत्री सखलेचा की देखरेख में ही हो रहा है।

सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि हम भी चाहते है कि रतनगढ़ घाट वाले मार्ग पर कार्य होना चाहिये, वहां जरूरत भी है, एक दो दिन का काम तो तो पूरा मार्ग बंद चल सकता है लेकिन यहां तो 1 महीने से अधिक की बात है इसीलिए आमजन की समस्याओं का भी इसमें ध्यान रखा जाना चाहिये। आमजनता की समस्याओं को देखते हुए मार्ग पर सुरक्षा के बतौर काम करने वाले व्यक्तियों की टीम लगवाकर उनकी ही निगरानी में रतनगढ घाट से एक तरफ आना जाना प्रारंभ करवाना चाहिये जिससे कि लोगो को परेशान ना होना पढे, क्योंकि वर्तमान में वैकल्पिक मार्ग लोगो के लिये सिरदर्द के समान हो गया है मात्र 7 किमी की दूरी को 60 किमी अधिक घूमकर तय करना पड़ रही है ऐसे में लोगो को आर्थिक नुकसान तो ही रहा है वहीं उन्हें आवश्यकता पढ़ने पर चिकित्सा सुविधा भी समय पर नहीं मिल पायेगी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE