BREAKING NEWS
मोरवन बांध लबालब भरने के बाद छलका, किसानों.. <<     KHABAR : श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या.. <<     KHABAR : सरपंच पति पर किसान की फसल नष्ट करने का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह.. <<     KHABAR : कांग्रेस नेताओं ने संगठन सृजन अभियान को.. <<     मंदसौर कॉलेज का सराहनीय प्रयास, लागू हुए नए.. <<     BIG NEWS : एमपी में बंदियों को सजा में 60 दिन की छूट,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का मोरवन डैम लबालब, वेस्टवेयर.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले में भयानक सड़क हादसा,.. <<     अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में प्राइवेट.. <<     BIG NEWS : बीजेपी महिला मोर्चा का पीसीसी के सामने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मुंगावली तहसील में प्राइवेट स्कूल की.. <<     BIG NEWS : एमपी में कांग्रेस को फिर लगा झटका, 280 लोगों.. <<     KHABAR : बिन्जाना ईंट भट्टी क्षेत्र में युवती पर.. <<     KHABAR : मनासा में आवारा कुत्तों का आतंक,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : वाहन चालकों से टोल बूथ पर गुंडागर्दी,.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 15, 2022, 11:48 am
NEWS : अजय कड़ावत मरणोपरांत दे गये दो लोगों को नई नेत्र ज्योति, भवानीमंडी नगर से 74 वाँ नेत्रदान, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर 

Share On:-

भवानीमंडी। नेत्रदान के क्षेत्र में भवानीमंडी अब झालावाड़ जिले में ही नहीं वरन पूरे हाड़ौती संभाग में एक प्रमुख नगर के रूप में जाना जाने लगा है, अत्यंत दुख के समय में भी परिजनों के द्वारा नेत्रदान के लिए स्वयं पहल होने लगी है, इसी तरह का एक नेत्रदान भवानीमंडी में अजय कड़ावत की मृत्यु के पश्चात परिवार के द्वारा स्वयं पहल करके करवाया गया।

भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि सर्राफा व्यवसाई 62 वर्षीय अजय कड़ावत का दोपहर 12 बजे हृदयाघात से आकस्मिक निधन के पश्चात वहीं पर चिकित्सालय में उपस्थित पारिवारिक मित्र पीयूष चौधरी ने अजय कड़ावत के पुत्र भूपेंद्र एवं चिराग से नेत्रदान के लिए बातचीत की। अत्यंत शोक स्तब्ध अवसर होने के बाद भी परिवार ने तुरंत ही उनके नेत्रदान का निर्णय लिया एवं नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल द्वारा सूचना देने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने कार से भवानीमंडी पहुंचकर दोपहर 3.30 बजे कोर्निया प्राप्त किया। 

नेत्रदान प्रक्रिया में पियूष चौधरी, देवेन्द्र नाहर, अंकित लोढा, आदि ने सहयोग किया। समाजसेवी स्वभाव के होने के कारण अजय कड़ावत की मृत्यु के बाद घर पर बड़ी संख्या में आस-पड़ोस एवं समाज के लोग एवं रिश्तेदार उपस्थित थे। घर पर उपस्थित सभी परिवारजनों एवं समाज सदस्यों एवं दूर-दराज के रिश्तेदारों के बीच नेत्रदान संपन्न हुआ। उपस्थित सभी व्यक्तियों और महिलाओं ने नेत्रदान की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा विशेषकर बाहर से आए हुए अधिकांश लोगों ने नेत्रदान प्रक्रिया को पहली बार देखा और जाना की नेत्रदान में किसी भी तरह की चेहरे पर विकृति नहीं आती है, इसमें केवल आंखों के ऊपर की झिल्ली जिसे कोर्निया कहा जाता है को ही लिया जाता है, इसमें पूरी आंख नहीं निकाली जाती है, सभी के सामने यह रक्तहीन प्रक्रिया 15 मिनट में ही पूरी हो गई। उसके बाद शव यात्रा का प्रस्थान हुआ। बाहर से आए रिश्तेदारों ने नेत्रदान प्रक्रिया को देखकर परिवारजनों के परोपकार के कार्य की अत्यंत सराहना की।

नेत्र उत्सर्जक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि अजय कड़ावत का कोर्निया अच्छा पाया गया है, जिसे आई बैंक जयपुर भिजवा दिया गया है। जहां यह दो असहाय नेत्रहीनों को नई नेत्रज्योति प्रदान कर सकेगा।

नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल के अनुसार शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह भवानीमंडी क्षेत्र से प्राप्त 74 वाँ नेत्रदान है, एवं इस वर्ष का यह 23 वाँ नेत्रदान प्राप्त हुआ है, यह पहली बार हुआ है जब 1 वर्ष से भी कम समय में 23 नेत्रदान भवानीमंडी क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष रिकॉर्ड 20 जोड़ी नेत्रदान भवानीमंडी से प्राप्त किए गए थे।

वहीं अजय कड़ावत की मृत्यु का समाचार जैसे ही जैन समाज में प्रसारित हुआ सभी ने अत्यन्त दुख को महसूस किया, स्थानकवासी जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल विजावत ने बताया कि अत्यंत सादगी से जीवन जीने वाले मधुर स्वभावी अजय कड़ावत गरीबों के लिए और जरूरतमंदों के लिए हमेशा तैयार रहते थे, किसी भी तरह की परेशानी को लेकर लोग उनके पास आते थे तो वह मुस्कुराकर उनका हल निकालते थे, इसीलिए उनके निधन के पश्चात पूरे समाज एवं आस-पड़ोस में एक शोक की लहर फैल गई।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE