नीमच। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीमच में शिव गंगा बाई परिवार द्वारा 7 दिवसीय भव्य श्री रामकथा का आयोजन कथा प्रवक्ता पूज्य श्री पंकज कृष्णा जी महाराज (वृन्दावन धाम) के मुख द्वारा स्थानीय नारायण गिरी अम्बेडकर कॉलोनी परिसर में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए भक्तगणों की भीड़ उमड़ रही है। कथा वाचन के साथ ही तरह-तरह की झांकियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। भक्त कथा के मध्य सुमधर भजनों की प्रस्तुतियों पर झूमते-नाचते दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि यहां कथा यह आयोजन पिछले 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसके चलते इस वर्ष भी ये आयोजन बड़ी श्रद्धा के साथ किया जा रहा है इस कथा वाचन के पांचवे दिन भी कथा वाचन सुनने के लिए भक्तों का तांता लगा।