नीमच। दाउदी बोहरा समाज नीमच की जानी-मानी हस्ती स्वर्गीय ईमदाद अली बाल्टी वाला की शरीके हयात मोहतरमा तारा शहनाज बाल्टी वाला का आज 92 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही शहर में लगी बड़ी संख्या में समाजजन उनके निवास स्थान बंगला नं. 25 पर पहुंचे।
गौरतलब है कि मोहतरमा तारा शहनाज नीमच बोहरा समाज की जानी-मानी शख्सियत थी, वे अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से शिक्षित थी और समाज के कई महत्वपूर्ण कामों में जुड़ी रहती थी। नीमच के बाल्टी वाला परिवार की वे सबसे बुजुर्ग शख्सियत थी।
मोहतरमा तारा शहनाज के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जैसी जागरूक और पढ़ी-लिखी महिला के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
मोहतरमा तारा शहनाज का निधन दोपहर 2 बजे करीब हुआ। उनकी नमाज-ए-जनाजा के बाद उनको दफनाने की प्रक्रिया की गई।